वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने शिवपुरी जिले में स्थानीय लोगों और वन कर्मियों के बीच कल हुई गोली चालन की घटना को गंभीरता से लिया है। श्री सिंघार ने मृतक के प्रति दु:ख व्यक्त करते हुए वन बल प्रमुख श्री यू. प्रकाशम को स्वयं घटना स्थल पर जाकर 3 दिन में जाँच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में करैरा वन विभाग में पदस्थ फॉरेस्ट रैंजर, डिप्टी रैंजर सहित 15 वन कर्मियों पर मामला दर्ज किया है।
वन मंत्री श्री सिंघार द्वारा शिवपुरी घटना की जाँच के आदेश